‘पैडमैन’ अक्षय ने जन्मदिन पर ऐसे दिया पत्नी को सरप्राइज

ट्विंकल खन्ना बेशक अपनी शादी की सालगिरह भूल जाएं, लेकिन उनके पति अक्षय उनका जन्मदिन भूलने की गलती नहीं कर सकते हैं. इस बात को उन्होंने फिर से साबित कर दिया है.
आज ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन है और अक्षय ने इसके लिए शायद पहले से ही तैयारी कर ली थी. वो इन दिनों पूरे परिवार के साथ केपटाउन में हैं. नये साल का जश्न वो यहीं मनाने वाले हैं, लेकिन इससे पहले आज के खास दिन को ट्विंकल के लिए उन्होंने खास तरीके से खास बनाया.
वो ट्विंकल को एक लॉन्ग ड्राइव पर लेकर गए. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, तस्वीर के साथ लिखा गया मैसेज भी उतना ही खास है. बेशक इस सबसे ट्विंकल बेहद खुश हुई होंगी.
तस्वीर में जहां अक्षय हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे हैं वहीं ट्विंकल भी कोल्ड शोल्डर टॉप पहने काफी सुंदर दिख रही हैं.
करियर की बात करें, तो साल 2017 अक्षय और ट्विंकल के लिए काफी सक्सेसफुल रहा है. अक्षय ने जहां जॉली एलएलबी-2 और टॉयलेट-एक प्रेमकथा जैसी दो सफल फिल्में दीं, वहीं ट्विंकल की किताब द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद भी बेस्टसेलर रही.
नये साल की शुरुआत भी अक्षय धमाके के साथ ही करने वाले हैं. 26 जनवरी को उनकी फिल्म पैडमैन रिलीज होने वाली हैं.