मध्यप्रदेश : ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भूमि पूजन

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आज (सोमवार) आदि शंकराचार्य की अष्टधातु से बनने वाली प्रतिमा का भूमि पूजन होगा। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित साधु-संत उपस्थित रहे।

राज्य में सरकार की ओर से धातु संग्रह करने के मकसद से निकाली गई एकात्म यात्रा की पूर्णता सोमवार को ओंकारेश्वर में हो रही है। एकात्म यात्रा राज्य के विभिन्न हिस्सों से निकली और इस यात्रा के दौरान धातु का संग्रह किए जाने के साथ मिट्टी भी जुटाई गई।

#EkatmYatra has started with recital of a Ganesh Vandana by Dhruva, the only Sanskrit musical band in the world. CM @ChouhanShivraj will shortly participate in the event. pic.twitter.com/g2P3nl8NmB

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 22, 2018
आधिाकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, शाह सुबह सवा 10 बजे नियमित उड़ान से दिल्ली से इंदौर पहुंचे और उसके बाद मुख्यमंत्री चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj श्री @AmitShah जी के साथ कुछ ही समय पश्चात ओंकारेश्वर में आयोजित #EkatmYatra के समापन व आदि गुरु शंकराचार्य जी की धातु प्रतिमा के भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। pic.twitter.com/HG0PJKS3AW

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 22, 2018
जानकारी के अनुसार, आज ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की अष्ट धातु की विशाल प्रतिमा की स्थापना व आचार्य शंकर संग्रहालय और वेदांत संस्थान का भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 70 मैजिक वाहनों की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

#EkatmYatra की पूर्णता पर आज आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली ओंकारेश्वर में उनकी 108 फ़ीट की अष्ट धातु की प्रतिमा की स्थापना का भूमि पूजन आदरणीय श्री भैयाजी जोशी, श्री @AmitShah, सीएम @ChouhanShivraj एवं पूज्य संतों व सम्माननीय अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा। pic.twitter.com/EyRPzaqPhC

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 22, 2018
ये वाहन कार्यक्रम में आने वाले श्रद्घालुओं को ओंकारेश्वर बस स्टैंड तथा शहर के विभिन्न स्थानों से नि:शुल्क लाएंगे व ले जाएंगे।