Mumbai rain: सड़क पर गड्ढे के कारण फिसली बाइक, बस की चपेट में आने से महिला बाइक सवार की मौत

महाराष्ट्र के कल्याण में 40 साल की बाइक सवार महिला की एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। महिला बाइक पर सवार थी और दरअसल तेज बारिश के कारण खराब सड़क की वजह से महिला की बाइक फिसल गई और महिला बस के चपेट में आ गई। घटना शनिवार को शिवाजी चौक की बताई जा रही है।

पुलिस ने इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो देखकर बस ड्राइवर को पहचान लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम मनीषा है वो ठाणे के कल्याण में एक स्कूल में काम करती थी। आपको बता दें कि मुंबई और महाराष्ट्र में तेज बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है।

महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि बाइकसावर का संतुलन सड़क पर पानी भरे होने और सड़क के गड्ढे के कारण बिगड़ गया और वह गिर गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला का ट् व्हीलर स्लीप हो गया और उसका सिर सामने से तेज रफ्तार में आ रही बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। महिला के तेजी से खून बहने लगा।

हालांकि उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस के मुताबिक उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।