पीएम मोदी के दौरे के पहले पकड़े गए 11 बांग्लादेशी, मचा हड़कंप
जबलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरकंटक दौरे के पहले कई अवैध बांग्लादेशी पकड़ाए हैं। शहडोल में ऐसे 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है जोकि टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे लेकिन अवधि खत्म हो जाने के बाद भी यहां रह रहे थे। अवैध बांग्लादेशियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इन बांग्लादेशियों को दूतावास भेज दिया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का 15 मई को अमरकंटक दौरा प्रस्तावित है।
जबलपुर होते हुए पहुंचे थे शहडोल
नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह मेंं पीएम मोदी शामिल होंगे जिसको लेकर गहन जांच-पड़ताल चल रही है। जांच अभियान के दौरान शहडोल पुलिस को कुछ बांग्लादेशियों के अवैध रूप से रहने की बात मालूम चली जिससे हड़कंप से मच गया। तुरंत इन 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। पता चला कि वे टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। 12 अपै्रल को ये सभी जबलपुर होते हुए शहडोल पहुंच गए। 2 मई को उनकी वीजा अवधि समाप्त हो गई थी पर फिर भी वे यहां रह रहे थे। शहडोल पुलिस ने सभी बांग्लादेशियों को जबलपुर पुलिस को सौंप दिया।