मैक्सिको में बनी आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के थ्री ईडियट की रीमेक, देखें ट्रेलर
आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स तो आपको याद ही होगी। यह बहुत से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। अब इसी को मैक्सिको में बनाया गया है। जी हां मैक्सिको में इसका नाम 3 इडियोटास रखा गया है। इसका ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। हमे पूरा विश्वास है कि अगर आपने हिंदी वाली 3 इडियट्स देखा होगी तो यह ट्रेलर आपको यादों के भंवर में ले जाएगा। एक तरह से आपकी आंखों के सामने फिर से पूरी फिल्म की कहानी घूम जाएगी। 3 इडियट्स में आमिर रैंचो, आर माधवन फरहान और शरमन जोशी राजू के किरदार में नजर आए थे। वहीं इन किरदारों को अल्फोंसो डोसल, क्रिश्चियन वर्जक्वेज और जर्मन वाल्डेज ने निभाया है। करीना कपूर के रोल में मार्था हिगारिडा दिखाई देंगी।
इस फिल्म को कार्लोस बोलाडो ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर की शुरुआत हिंदी के ट्रेलर की तरह ही होती है जिसमें राजू अपनी पैंट पहनना भूल जाता है जब उसे साइलेंसर ओमी वैद्य बुलाता है। प्रिंसिपल भी डॉक्टर वीरु सहस्त्रबुद्धे जिसे कि बोमन ईरानी ने निभाया था। वो बताते हैं कि परफेक्शन की कितनी महत्ता है। ट्रेलर से लगता है कि यह ओरिजनल फिल्म का मैक्सिकन रुपांतरण है
दोनों ही फिल्मों में छात्रों के द्वारा झेला जाने वाला तनाव, सख्त प्रिसिंपल और थ्री इडियट्स का आर्थिक बैकग्राउंड एक समान है। इसमें ओरिजनल फिल्म के आइकोनिक सीन जिसमें कि सभी बिना बुलाए शादी में पहुंच जाते हैं उसे बरकरार रखा गया है। इसके अलावा फ्रस्ट्रेशन, कठोर प्रणाली और अंतर्निहित हास्य बिल्कुल 3 इडियट्स की तरह रखा गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मैक्सिकन लोग फिल्म को किस तरह से अपनाते हैं। ट्रेलर से तो यह एक मस्ट वॉच मूवी लग रही है।