रक्षाबंधन पर लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी 14 साल की तंजीम मेरानी

अहमदाबाद की रहने वाली तंजीम मेरानी महज 14 साल की हैं लेकिन उनके इरादे बुलंद हैं. वह रक्षाबंधन के दिन श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती हैं और इसके बाद वह सुरक्षाबल के जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगी.

कश्मीर के हालात देख एक तरफ जहां आम लोग वहां जाने से डरने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ तंजीम वहां जाकर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का पैगाम देना चाहती हैं.

तंजीम पिछले साल भी लाल चौक पर तिरंगा फहराने गई थीं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था. इसके बाद वह एयरपोर्ट पर ही तिरंगा फहराकर वापस लौट गई थी.

तंजीम 15 अगस्त की बजाए 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन झंडा फहराएंगी.