मैरेज हॉल की दीवार गिरी, 25 की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

राजस्थान के भरतपुर में शादी में एक बड़ा हादसा सभी खुशियों पर भारी पड़ गया। चामंडा माता मंदिर इलाके में बुधवार को तेज आंधी में एक मैरेज़ हॉल की दीवार ढह जाने से चार बच्चों और आठ महिलाओं सहित 25 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा जख्मी हो गए।
भरतपुर के सेवर रोड के अन्नपूर्णा बारात घर में बुधवार को शादी समारोह चल रहा था। शाम से वहां तेज हवा चल रही थी और रात 10 बजे अचानक आंधी के कारण दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के अनुसार, मृतकों और घायलों में जयपुर से आई बारात के बाराती भी शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंदरा राजे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।