1000 रुपए के नोट की वापसी चाहते हैं 70 फीसदी लोग!

पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला लेकर लोगों को चौंका दिया था. लेकिन, हाल में आए एक सर्वे कहा गया है कि करीब 70% लोग 1000 के नोट को वापस मार्केट में लाना चाहते हैं. आपको बता दें कि सरकार ने जब इन नोटों को बंद दिया था तो उस वक़्त 86 फीसदी करेंसी की रनिंग वैल्यू खत्म हो गई थी. हाल ही में रिजर्व बैंक ने कुछ आंकड़े जारी किए, जिसमें बताया गया है कि 99 फीसदी करेंसी वापस आ गई है.
‘वे2ऑनलाइन’ ने किया सर्वे
हैदराबाद की न्यूज एप ‘वे2ऑनलाइन’ के एक सर्वे के मुताबिक सर्वे में भाग लेने वाले करीब 69 फीसदी लोगों ने 1000 के नोटों को वापस लाने के प्रश्न पर सकरात्मक जवाब दिया है.
62 फीसदी लोगों नोट बदलवाने आई दिक्कतें
बता दें कि जब नोटबंदी की गई थी इस दौरान देश में रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 हजार रुपये के नए नोट जारी किए थे. सर्वे के अनुसार करीब 62 फीसदी लोगों (जिन्होंने सर्वे में भाग लिया) को नोट बदलवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वहीं 38 प्रतिशत लोगों को नोट बदलवाने में कोई दिक्कत नहीं आई.
RBI ने लॉन्च किया 200 रुपए का नोट
इसी साल अगस्त में रिजर्व बैंक ने 200 के नोटों को मार्केट में जारी किया हैं ताकि कैश ट्रांजेक्शन में लोगों को हो रही असुविधा कम की जा सके. वहीं 62 फीसदी लोगों को ट्रांजेक्शन में खुल्ले पैसों की समस्या झेलना पड़ती है, 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि 200 रुपये के नोट के आने के बाद यह समस्या कम हो पाएगी. वहीं 10 प्रतिशत लोगों ने इस बात से इनकार किया.