शहर के 3 नामी बिल्डर्स के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की कार्रवाई

भोपाल। शहर में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने रियल स्टेट कारोबारियों के लगभग 17 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। टीम की कार्रवाई शुक्रवार सुबह से जारी है, जो कि रातीबड़, अवधपुरी, त्रिलंगा, एमपी नगर सहित अन्य जगहों पर चल रही है।
-आयकर विभाग की टीम ने शहर के रियल स्टेट कारोबारियों रिटायर इंजीनियर प्रदीप सरैया और बिल्डर विकास शिंदे सहित सुरभि बिल्डर्स के घर और दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई की है।
-सुरभि बिल्डर्स सहित कई अन्य बिल्डर्स के यहां भी यह कार्रवाई चल रही है।
-जानकारी के अनुसार अवधपुरी में तीन जगह सुरभि के प्रोजेक्ट चल रहे हैं|
-यह कार्रवाई रातीबड़, अवधपुरी, त्रिलंगा, एमपी नगर सहित कई जगहों पर चल रही है।
-रिटायर इंजीनियर प्रदीप सरैया और बिल्डर विकास शिंदे के यहां भी आयकर की टीम कार्रवाई कर रही है।
-अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्रवाई में टैक्स चोरी को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं।