एयर इंडिया की इकॉनमी क्लास में अब नहीँ मिलेगा नॉन वेज
एयर इंडिया द्वारा खर्च में कटौती की कोशिशों के तहत पिछले ही हफ्ते एक फैसला लागू किया गया है जिसे लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लग रही थीं। एयर इंडिया ने अपनी इकॉनमी क्लास में नॉन-वेज भोजन बैन कर दिया है।
कंपनी की ओर से इस फैसले को खर्च बचाने की कवायद के तौर पर पेश किया गया है। बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व खबर आई थी कि विमानन कंपनी एयर इंडिया अब अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकॉनमी श्रेणी के यात्रियों को खाने में सलाद नहीं परोसने के बारे में विचार कर रही है।
यह वह कुछ कदम हो सकते हैं जिनका प्रस्ताव एयर इंडिया के कर्मचारियों ने लागत घटाने के लिए किया है। खबरों के मुताबिक एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने एक आंतरिक संवाद में कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारियों को आक्रामक तौर पर वाणिज्यिक स्वरूप अपनाने को कहा था।