अखिलेश सरकार ने सांप पकड़ने के लिए खर्चे 9 करोड़ रुपए, जांच शुरू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पिछली अखिलेश सरकार में एक पार्क में सिर्फ सांपों को पकडऩे के लिए ही 9 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। यह आरोप प्रदेश के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष ऑडिट के लिए भेजे प्रस्ताव में लगाया है। इसके अलावा अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अखिलेश सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं में अधिक लागत, निविदा मानदंड़ों का उल्लंघन और आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने में विफलता जैसे आरोप लगाकर विशेष ऑडिट कराने की बात कही है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इन तीनों योजनाओं का विशेष ऑडिट कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
इन तीन योजनाओं की होगी जांच
अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय को जनेश्वर मिश्र पार्क, जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के निर्माण और लखनऊ के पुराने शहर के हुसैनाबाद क्षेत्र के विकास पर किए गए खर्चों पर ‘विशेष ऑडिट’ करने का सुझाव मिला है। इन तीनों परियोजनाओं को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की निगरानी में हाउंसिग विभाग द्वारा पूरा किया गया था।