संजू बाबा की भूमि के पोस्टर विवाद से भड़के ये फिल्म मेकर

संजय दत्त की आने वाली फिल्म भूमि के पोस्टर की तुलना हॉलीवुड फिल्म ग्रे से की जा रही है. फिल्म को लेकर इस तरह के विवाद से फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा काफी आहत हुए हैं. हालांकि वह फिल्म से जुड़े नहीं हैं लेकिन ‘भूमि’ के पोस्टर के लिए इस तरह की बातों से वह दुखी हैं. उनका कहना है कि उन्हें अजीब, बेरोजगार और फालतू कीड़े-मकौड़ों से फर्क नहीं पड़ता जो दूसरे की मेहनत को नीचा दिखाते हैं.
अपनी इस बात को साबित करने के लिए अनुभव ने कई दूसरी फिल्मों के पोस्टर शेयर किए जिनमें एक्टर के चेहरे का क्लोजअप दिखाया गया है. इसके साथ ही अनुभव मे एक लंबी पोस्ट लिखी है जिसमें एब्यूसिव लैंग्वेज अलर्ट की वॉर्निंग दी गई है.
संजय दत्त ने अपने 58वें बर्थडे के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में उनका चेहरा खून और मिट्टी से लथपथ है. इस पोस्टर की तुलना लिआम नील्सन की फिल्म ग्रे से की जा रही है.
फिल्म मेकर से मिले इस सपोर्ट पर भूमि के डायरेक्टर उमंग कुमार भी काफी इंप्रेस्ड थे. उन्होंने अनुभव की पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. बता दें कि साल 2016 में जेल से बाहर आने के बाद ये संजय दत्त की कम बैक फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ अदिति राव हैदरी लीड रोल में हैं, जो उनकी बेटी के किरदार में नजर आएंगी.