सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से हड़कंप, आतंकियों ने की हिजबुल चीफ सलाउद्दीन को हटाने की मांग

नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी संगठन बौखला गए हैं। सेना की आक्रामक कार्रवाई से डरकर ये आतंकी संगठन अब आपस में ही लड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आंतकियों के निशाने पर हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाउद्दीन है। हाफिज सईद और मौलाना अजहर जैसे आतंकी उसे पद से हटाना चाहते हैं। खुफिया रिपोर्टस से पता लगा है कि ISI से लश्कर और जैश के चीफ ने सलाउद्दीन को हटाने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक ISI का मन है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर अमीर खान और इम्तियाज खान चीफ बनें लेकिन आतंकी संगठनों का आपस में लड़ना एक नई कहानी बयां कर रहा है। इससे साबित होता है कि आतंकी संगठनों के आपस में संबंध मधुर नहीं हैं।
भारतीय सेना इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और तेजी से आतंकियों का सफाया कर रही है। ऐसे में आतंकियों का आपस में लड़ना यह दर्शाता है कि इस कार्रवाई से आतंकियों में बौखलाहट है।