बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर 12वां दिन….अभी तक कुछ नहीं बदला!
बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 का कहर जारी है। 13वें दिन भी फिल्म ने भूचाल मचाया हुआ है। 11 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 1105 करोड़ के पार हो चुका है और अब 12वें दिन भी फिल्म ने चैन की सांस नहीं ली है।
इसलिए माना जा रहा है कि रिलीज़ के 12वें दिन यानि कि मंगलवार 9 मई को फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 20 – 21 करोड़ की कमाई की है।
11 दिनों मेंं फिल्म ने 343 करोड़ कमा लिए हैं। 12वें दिन की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने हिंदी में 350 करोड़ की तरफ आक्रमण कर दिया है। वहीं गल्बोल बॉक्स ऑफिस 1105 करोड़ के बाद अब अगले 100 करोड़ की तरफ बढ़ रहा है।
फिल्म 10 दिनों में ही भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और अब फिल्म का अगला पड़ाव होगा 1500 करोड़ क्लब। माना जा रहा है कि जब फिल्म 1000 करोड़ पहुंच चुकी है तो ये 500 करोड़ का सफर ज़्यादा लंबा नहीं होगा।
वैसे भी अभी भी बाहुबली के शो की Occupancy report की मानें तो फिल्म के लिए सुबह के शो में भले ही गिरावट आई हो लेकिन शाम और रात के शो अभी भी कई जगह हाउसफुल ही जा रहे हैं।
फिल्म ने 95 प्रतिशत ओपनिंग के साथ ओपनिंग की थी और पहले ही दिन फिल्म ने 121 करोड़ की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाईड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 201 करोड़ की कमाई की थी।
दूसरे दिन बाहुबली 2 ने कुल 102 करोड़ की कमाई की। जहां हिंदी ने 42 करोड़ की कमाई की वहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम ने 60 करोड़ की कमाई की। यानि कि शनिवार को बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस को 102 करोड़ गिफ्ट किया। दो दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन था 380 करोड़।
तीसरे दिन