बराक ओबामा के एक ट्वीट ने रचा इतिहास

हो सकता है यह राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के लिए संचार का एक साधन मात्र हो, लेकिन ट्विटर के इतिहास में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक ट्वीट को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया है.
ओबामा ने नेल्सन मंडेला के तीन वक्तव्यों को शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक डे-केयर सेंटर के बाहर खिड़की से झांकते बच्चों को देखकर मुस्कुरा रहे थे.
ये बच्चे अलग-अलग परिवारों के हैं और ओबामा को देखकर काफ़ी खुश नज़र आए.
ओबामा के एक ट्वीट को 28 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. उन्होंने वर्जीनिया में 13 अगस्त को हुए हमले के बाद ये ट्वीट किया था.
ट्विटर ने बीबीसी को बताया कि यह ट्वीट ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) के मुताबिक़ रात 01:07 बजे के आसपास ‘मील का पत्थर’ बना.
इसने मई में मैनचेस्टर आतंकी हमले की निंदा करने वाले एरिआना ग्रांडे के ट्वीट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
तीन ट्वीट में ओबामा ने मंडेला की आत्मकथा ‘द लॉन्ग वॉक टू फ़्रीडम’ के एक पैराग्राफ़ को पोस्ट किया.