धोनी ने दिया था भुवनेश्वर को ‘बैटिंग मंत्र’, उनकी बात मानकर लगा दी फिफ्टी

स्पोर्ट्स . श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 9वें नंबर पर आकर टीम इंडिया की जीत में खास रोल निभाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपनी इनिंग का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान भुवनेश्वर ने इस बात का खुलासा किया। बता दें कि इस मैच में भुवनेश्वर ने अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेन्चुरी लगाई। धोनी ने भुवी से कही थी ये बात…
– भुवनेश्वर के मुताबिक जब वे बैटिंग करने आए तो धोनी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट की तरह अपना नैचुरल गेम दिखाने को कहा था।
– उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं दबाव नहीं लूं, क्योंकि काफी ओवर बाकी हैं।’ हमें पता था कि आराम से खेलने पर टारगेट हासिल करना मुश्किल नहीं होगा।
– ‘मुझे पता था कि उन हालात में खोने के लिए कुछ नहीं था क्योंकि हमारे 7 विकेट पहले ही गिर चुके थे। मैं सोच रहा था कि जितना हो सकेगा, मैं धोनी की मदद करूंगा। मैंने वही कोशिश भी की।’
– वनडे क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी लगाने वाले भुवी ने इस मैच में 53* रन की इनिंग खेलने के साथ ही आठवें विकेट के लिए धोनी के साथ 100* रन जोड़े थे, जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 3 विकेट से जीता था।