सुरक्षा में चूक, CM के काफिले में घुसा बाइक सवार, हो सकता था बड़ा हादसा

भोपाल। मुख्यमंत्री का काफिला जब किसी भी जगह से निकलता है तो वहां सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाता है। लेकिन, सोमवार रात सीएम शिवराज सिंह की सुरक्षा में भारी चूक हो गई। सीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने कोलार रोड से गुजर रहे थे, तभी उनके काफिले में एक बाइक सवार घुस गया।
सीएम की सुरक्षा में हुई लापरवाही की पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार अचानक मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों के सामने आ जाता है। ये बाइक जिस तरह से गाड़ियों के सामने आई, उससे गाड़ियों की आपस में टक्कर भी हो सकती थी। हालांकि गाड़ियों की रफ्तार कम होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के दौरान अगर मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे पायलेट वाहन ने युवक की बाइक देखकर यदि ब्रेक लगा दिया होता तो काफिले में शामिल सारी गाड़ियां आपस में भिड़ सकती थीं। इसके साथ ही पायलेट वाहन के ठीक पीछे मुख्यमंत्री की गाड़ी होने से उन्हें भी खतरा हो सकता था।
गोरतलब है कि, यह पहला अवसर नहीं है जब मुख्यमंत्री के काफिले में कोई वाहन घुसा हो। इससे पहले भी भोपाल के वीआईपी रोड पर एक युवक ने कार को मुख्यमंत्री के काफिले के आगे करीब आधा किलो मीटर तक दौड़ाया था। पकड़े जाने पर युवक ने खुद को कार में बंद भी कर लिया था। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से कार थाने ले गई थी।