बिजनेस क्लास की सीट नहीं मिलने पर भाजपा सांसद का फ्लाइट में हंगामा

भोपाल . बिजनेस क्लास की सीट नहीं मिलने पर भिंड से भाजपा सांसद भागीरथ प्रसाद ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया.
बताया जा रहा है कि सांसद भागीरथ प्रसाद मंगलवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जा रहे थे. फ़्लाइट में बिजनेस क्लास की सीट नही मिलने पर सांसद एयर इंडिया के स्टाफ पर भड़क गए.
उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद कथित तौर पर भागीरथ प्रसाद के ग़ुस्से को शांत करने के लिए एयर इंडिया के अधिकारी ने इकॉनमी क्लास सीट का बोर्डिंग चेंज कर बिजनेस क्लास में उनको सीट अलॉट की.
बताया जा रहा है कि इस वजह से फ्लाइट करीब 15 मिनट देरी से रवाना हुई. एयर इंडिया की यह फ्लाइट नियमित तौर पर सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरती है, लेकिन सांसद के हंगामा करने की वजह से करीब 8.30 बजे ही फ्लाइट टेक ऑफ कर सकी. इसी फ्लाइट में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सवार थे.