जुदाई और प्यार की दास्तां है शेफ का नया गाना ‘तेरे-मेरे’

सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘शेफ’ ट्रेलर रीलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. ‘शेफ’ 2014 में इसी नाम से आई हॉलीवुड फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. लेकिन इस बार इस फिल्म में भारतीय तड़का लगाया गया है.

इस फिल्म का गाना तेरे-मेरे यूट्यूब पर रीलीज किया गया है. गाने में सैफ और फिल्म में उनकी पत्नी के बीच प्रेम कहानी दिखाई गई है. ये गाना प्यार और जुदाई की कहानी दर्शाता है.

इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है और लिखा है रश्मि विराग ने. अमाल के भाई अरमान मलिक ने इसे गाया है. इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मोहन ने किया है.

गाने में सैफ अली खान की यात्रा दिखाने की कोशिश की गई है जिसमें वो ये पता लगाने की जद्दोजहद में है कि आखिर गलतियां किससे हुई हैं. ‘शेफ’ 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान रोशन कालरा के किरदार में है जो विदेश में रहता है और बतौर शेफ लोगों को खाना बनाकर खिलाता है. जबकि भारत में उसका बेटा और पत्नी है.

एक घटना के बाद रोशन वापस भारत अपने बेटे और पत्नी के पास आता है और फिर यहीं रुककर एक फूड वैन खोलता है. ‘शेफ’ पिता और बेटे के संबंधों की कहानी कहती है.