इस ‘गुड न्यूज’ के लिए युवराज सिंह को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

क्रिकेटर युवराज सिंह को पापा बनने की खुशी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि युवराज की वाइफ हेजल प्रेग्नेंट हैं. लेकिन, युवराज सिंह की मां शबनम ने कंफर्म किया है कि हेजल प्रेग्नेंट नहीं हैं.
हाल ही में एक फोटोग्राफर ने मुंबई एयरपोर्ट पर हेजल कीच की एक फोटो ली थी. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फोटोग्राफर ने लिखा, ‘प्रेग्नेंट है युवराज की पत्नी हेजल कीच’. हालांकि, बाद में फोटोग्राफर ने अपने पोस्ट से ‘प्रेग्नेंट’ शब्द हटा दिया.
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, युवराज की मां ने बताया कि दोनों की शादी को सिर्फ 10 महीने हुए हैं. युवी और हेजल की फैमिली प्लानिंग में अभी वक्त है. दोनों को फिलहाल लाइफ एंज्वॉय करने दीजिए. बच्चे तो सारी उम्र पालने हैं.
हेजल की प्रेग्नेंसी को लेकर इसके पहले भी अफवाहें उड़ती रही हैं. अप्रैल में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मुझे नहीं पता ऐसी खबरें कहां से आती हैं. अभी हमने फैसला नहीं किया है. बेबी तब होगा जब हम चाहेंगे.’ बता दें कि युवराज और हेजल कीच की शादी बीते साल नवंबर में हुई थी.