बिग बॉस के घर से बाहर होंगे हितेन तेजवानी, मिले हैं लव से भी कम वोट

बिग बॉस-11 में इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी. इन नामों को सुनकर सबको यही लग रहा है कि इस हफ्ते लव त्यागी घर से बाहर हो जाएंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा है नहीं.

एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट की मानें, तो इस हफ्ते लव की बजाय हितेन घर से बाहर होंगे. इतना ही नहीं सुनने में आया है कि चारों में से शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. उनके बाद लव और फिर प्रियांक वो वोट देकर जनता ने सेव कर लिया है. सबसे कम वोट मिलने के चलते हितेन को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है.

बीते कुछ एपिसोड्स में ये देखने में आया है कि लव अपने दोस्तों हिना और प्रियांक से अलग होकर भी अच्छा खेलने की कोशिश कर रहे हैं. लग्जरी बजट टास्क में उन्होंने एक औरत का किरदार पेश करके सबको हंसने पर भी बखूबी मजबूर किया और टास्क जीता भी.

वहीं हितेन की बात करें, तो वो ज्यादातर समय शो में शांत ही नजर आए हैं. कई मौकों पर जब जनता को उम्मीद थी कि वो बोलेंगे, तब भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. रही सही कसर बीते हफ्ते एक कॉलर ने उनके उस राज से परदा उठाकर पूरी कर दी, जिसमें उन्होंने किसी एक सदस्य को सेव करने की बात पर झूठ बोला था.

उन्होंने शिल्पा शिंदे को सेव किया था, लेकिन घरवालों से कहा कि उन्होंने अर्शी को बचाया है. इस बात से जहां अर्शी काफी नाराज हुईं, वहीं घरवालों को भी हैरानी हुई.

अगर रिपोर्ट्स की बात सच साबित होती है, तो ये उन दर्शकों के लिए झटका होगा, जो हितेन को बिग बॉस-11 के फाइनल में देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे.