हरमनप्रीत कौर ने बताया, इस वजह से लगाती हैं लम्बे-लम्बे छक्के

हरमनप्रीत कौर में आक्रामकता पहले से ही है और उन्होंने छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का श्रेय अपने करियर के शुरुआती दिनों में लड़कों के साथ खेलने को दिया। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मुझे बचपन से ही इस तरह बल्लेबाजी करना पसंद है। मैंने इस तरह खेलना सीखा है और लड़कों के साथ क्रिकेट खेला है जो छक्के मारा करते थे और मुझे भी छक्के जड़ना पसंद है। फाइनल में हमें रनों की जरूरत थी और मैं रन बनाने की कोशिश कर रही थी, मैंने यह सोचकर शॉट खेला कि यह सुरक्षित होगा, लेकिन वो क्षेत्ररक्षक के हाथों में चला गया। मैं काफी निराश थी।’

हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप सेमीफाइनल में 171 रन की पारी खेली और कई लोगों ने उनकी तुलना महान बल्लेबाज कपिल देव से की। इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने घरेलू क्रिकेट में इस तरह की आक्रामक पारियां खेली हैं। मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला, लेकिन मैंने कभी बड़ा स्कोर नहीं बनाया। इस मैच का प्रसारण हुआ और लोगों ने इसे देखा, हमारे अंदर उस मैच को जीतने की भूख थी और मैं खुश थी कि मैंने उस समय वह पारी खेली जब टीम को जरूरत थी और टीम जीती।

डीएसपी पद स्वीकार कर सकती हैं कौर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर पंजाब पुलिस में डीएसपी बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर सकती हैं। बुधवार को मुंबई में दैनिक जागरण से बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘तीन साल की पश्चिम रेलवे की नौकरी के दौरान उन्हें विभाग से काफी प्रोत्साहन एवं समर्थन मिला, लेकिन पंजाब में नौकरी करने का अवसर मिले तो वह अपने घर या उसके नजदीक रह सकेंगी। फिर भी इस संबंध में अंतिम निर्णय वह घर पहुंचकर माता-पिता से बातचीत के बाद ही करेंगी।’

हरमनप्रीत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम के फाइनल में जाने का रास्ता बनाया था। इसके बाद ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है। हरमनप्रीत फिलहाल पश्चिम रेलवे की कर्मचारी हैं।