गौतम गंभीर ने शहीद जवानों के परिवारों को दी अपनी प्राइज मनी

आईपीएल-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में जीत के बाद गौतम गंभीर ने अपनी प्राइज मनी सुकमा में शहीद 25 जवानों के परिवारों को दे दी। गंभीर ने इस मैच में 71 रन बनाए थे, वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। इससे पहले गंभीर ने कहा था कि वो शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएंगे। मैच पर ध्यान नहीं लगा पा रहा था…
कि इस घटना के बाद वह बुधवार रात के मैच में पूरी तरह से ध्यान नहीं लगा पा रहे थे। बता दें कि उस रात राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में गंभीर और उनकी टीम ने कलाई पर काली पट्टी बांध कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी थी।
– “बुधवार सुबह मैंने अखबार उठाया तो 2 शहीद सीआरपीएफ जवानों की बेटियों की तस्वीरें देखी। एक अपने शहीद पिता को सैल्यूट कर रही थी, जबकि दूसरी तस्वीर में रिश्तेदार लड़की को ढांढस बंधा रहे थे। गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा। मेरी टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मैं इस पर हुए डेवलपमेंट की जानकारी दूंगा।”
– इस बीच, क्रिकेटर के मीडिया मैनेजर ने यह कन्फर्म किया है कि गौतम गंभीर फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगा।
24 अप्रैल को हमले में 25 जवान शहीद हुए थे
– छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल की दोपहर सीआरपीएफ की 74th बटालियन पर नक्सलियों ने हमला किया। फायरिंग में 25 जवान शहीद हो गए थे। चिंतागुफा और बुरकापाल के करीब सड़क बनाई जा रही है। सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को वहां सिक्युरिटी में लगाया गया था। करीब 300 नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया। सीआरपीएफ अफसर के मुताबिक पेट्रोलिंग पार्टी में 99 जवान थे।