भोपाल की चौपाल’ में बिगड़ा सगीर का मिजाज, महापौर ने पानी पिलाया, कमिश्नर ने मनाया

भोपाल। सोमवार को महापौर निवास पर आयोजित ‘भोपाल की चौपाल’ के दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने महापौर आलोक शर्मा से कहा कि, खानापूर्ति के लिए आपने अफसरों को काम करने के निर्देश तो दे दिए, लेकिन उनका पालन हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी तक नहीं ली। .

महापौर ने दिया पानी
समर्थकों के साथ भोपाल की चौपाल में पहुंचे सगीर का हंगामा बढ़ता देख निगम आयुक्त छवि भारद्वाज उन्हें दूसरे कमरे में ले गईं। यहां उन्होंने सगीर की समस्याओं को सुना और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद भी सगीर नहीं माने और इस्तीफा देने पर अड़ गए। हंगामे के दौरान अचानक सगीर का दम भर गया, यह देख तत्काल महापौर ने उन्हें पानी दिया और उन्हें दूसरे कमरे में ले गए।
मेयर की चौपाल में किन्नरों का फूटा गुस्सा, तो 25 को जॉब और कइयों को मकान देने का ऐलान