Cannes Film Festival 2017: रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने अपने Glamorous अंदाज से उड़ा दिए सबके होश
कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से सबका मन मोह लिया है. 70वें कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ये अभिनेत्री रेड कार्पेट पर नज़र आईं. दीपिका ने यहां लोरियल पेरिस को रिप्रेजेंट किया. रेड कार्पेट पर उनके इस लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है.
दीपिका यहां रेड कार्पेट पर Marchesa Fashion के पर्पल गाउन में नज़र आईं जिसमें वो बहुत ही ग्लैमरस लग रही थीं. दीपिका ने अपने कांस लुक और भी बेहतर बनाने के लिए De Grisogono की एक्सेसरिज पहनीं हुईं थीं और Jimmy Choo की हाई हील्स ने उनके लुक को और भी हॉट बना दिया था.
जब इस अंदाज में दीपिका रेड कार्पेट पर शिरकत करने पहुंची तो लोग देखते रह गए. 31 साल की दीपिका का पिछले कई इंटरनेशनल इवेंट्स में फैशन को लेकर बुरा हाल रहा है लेकिन इस बार इस अदाकारा ने सबकी बोलती बंद कर दी.