अंतरराष्ट्रीय कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन, कार आग के हवाले हुई

चेन्नई: अंतरराष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी का शनिवार को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. यह हादसा शुक्रवार रात को चेन्नई में हुआ जब सुंदर की कार एक पेड़ से टकराकर आग के हवाले हो गई. 27 साल के अश्विन, 2012 और 2013 में LGB F4 श्रेणी में राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं. उनकी पत्नी निवेदिता 26 साल की थी और वह एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थीं.

अश्विन की दुर्घटनाग्रस्त कार का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है जिसे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाया था. उनका कहना है कि आग की लपटों की वजह से वह दंपत्ति को बचा नहीं पाए. प्रशासन का कहना है कि दमकल विभाग के पास रात एक बजकर 51 मिनट पर फोन आया और वे उसी वक्त मौके पर पहुंच गए. हालांकि उनके पहुंचने तक देर हो चुकी थी.

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा ‘जब हम पहुंचे तो आग लगी हुई थी और हमें नहीं पता था कि दंपत्ति अंदर फंसे हुए हैं. हमने 16 मिनट में आग बुझाई और देखा कि वे दोनों अंदर फंसे हुए थे. महिला का पैर फंसा हुआ था. कार की ड्राइवर सीट भी क्षतिग्रस्त थी जिस वजह से शायद अश्विन हिल नहीं पाएं होंगे.’

ट्विटर पर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया जा रहा है. रेसर करुण चंदोक ने ट्वीट किया