कोरबा में 41 करोड़ के काम का 56 करोड़ में ठेका देने वाले चीफ इंजीनियर समेत तीन पर केस दर्ज

रायपुर।आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो ने राज्य के दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रभार वाले जलसंसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर आरएन दिव्य समेत तीन इंजीनियरों पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर सरकार से केस चलाने की अनुमति मांगी है। इस मामले को लेकर ब्यूरो ने विभाग के विरोध को भी दरकिनार कर दिया।

– कोरबा जिले में सर्वेश्वर एनीकट निर्माण के लिए इन तीनों पर 15 करोड़ लागत बढ़ाकर टेंडर स्वीकृत करने का आरोप है। इसमें लोएस्ट रेट वाले ठेकेदारों को षडयंत्र के तहत बाहर करके 41 करोड़ रुपए के ठेके को 56 करोड़ में दे दिया गया।
– तीन साल की जांच के बाद ईओडब्लू ने बिलासपुर के चीफ इंजीनियर आरएन दिव्य, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बीआर लाडिया और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकर कुम्हारे के भ्रष्टाचार।

– अधिनियम की धारा 120 बी और 420 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। ईओडब्लू के एसपी अरबिंद कुजूर ने बताया कि अब तीनों के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।

– गौरतलब है कि इस मामले की जांच के दौरान दस्तावेजों को लेकर ब्यूरो प्रमुख एडीजी मुकेश गुप्ता ने जलसंसाधन विभाग के सचिव जीएस मिश्रा की मुख्य सचिव से शिकायत कर जांच में सहयोग न करने आरोप लगाया था। जबकि जलसंसाधन विभाग ने हाईकोर्ट में सबज्यूडियस इस मामले को लेकर ईओडब्लू की जांच पर प्रश्न चिन्ह लगाया था।