एक भी शराब दुकान कम नहीं हुई शहर में, टाइम घटा कर किया दोपहर 12 से रात 9 बजे तक
रायपुर.राजधानी और पूरे जिले में शनिवार, 1 अप्रैल को सभी शराब दुकानें उन्हीं जगहों पर सरकारी नियंत्रण में खोली जाएंगी जहां अभी चल रही हैं। महत्वपूर्ण बदलाव यही हुआ है कि सरकारी तौर पर शराब दुकानों का समय वर्तमान से ढाई घंटे कम कर दिया गया है। अभी दुकानें सुबह साढ़े 10 बजे से रात 10 बजे तक चलती थीं। शनिवार से शराब दुकान दोपहर 12 बजे खुलेंगी और रात 9 बजे बंद कर दी जाएंगी। आबकारी विभाग ने राजधानी की 40 दुकानों को मिलाकर जिलेभर में 65 शराब दुकान खोलने की तैयारी शुक्रवार की रात तक कर ली है। शहर से सभी दुकान मालिकों को बुलाकर कहा गया है कि सरकारी दुकानें उन्हीं की जगह पर खोली जाएंगी, इसलिए वे तैयारी रखें। इन दुकानों में अभी ठेकेदारों का माल पड़ा है। उनसे आज देर रात तक पूरी दुकान खाली करने के लिे कह दिया गया है। शनिवार को दोपहर वही कर्मचारी शराब दुकान खोलेंगे, जिन्हें इसकी ट्रेनिंग दगी गई है। ज्यादातर दुकानों एक-दो सिपाहियों की मौजूदगी में खोली जाएंगी। जहां विरोध ज्यादा है, वहां ज्यादा फोर्स रहेगी।
आधे रेट पर बेची गई : 1 अप्रैल से शराब की बिक्री सरकारी हाथों में जाने की वजह से 31 मार्च को ठेकेदारों ने आधी कीमत में शराब बेची। इंग्लिश शराब की डिमांड इतनी थी कि देर रात तक कई जगहों पर स्टॉक खाली होने लगे। देसी शराब में और ज्यादा छूट दी गई। प्लेन और मसाला के लिए लोगों से मात्रा 20 से 30 रुपए लिए गए।
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर शहर जिला कांग्रेस ने शुक्रवार को मशाल रैली निकाली। शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहाड़ी चौक गुढ़ियारी से भारतमाता चौक होते हुए अशोक नगर पहुंचे। इस दौरान आम लोगों से शराब बंदी को लेकर समर्थन मांगा।
मोतीनगर में शुक्रवार को शराब दुकान का विरोध करने के लिए लोगों ने दोपहर में सड़क पर चक्का जाम कर दिया। यहां पर 1 अप्रैल से शराब दुकान खोले जाने की तैयारी है। इस वजह से आधा घंटे तक सड़क जाम रही। हाईवे से हटाकर जिन इलाकों में शराब दुकानें खोली जा रही हैं, वहां पहले से विरोध चल रहा है। अब उन इलाकों में भी विरोध शुरू हो गया है जहां आसपास नई दुकानें खोली जानी है। मोती नगर में भी नई शराब दुकान की तैयारी है। इसकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में लोग रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में सड़क पर पहुंच गए। चक्काजाम को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी वहां पहुंच गई। पुलिस की समझाइश के बाद ही लोग वहां से हटे। इधर, बोरियाखुर्द और अमलीडीह में पुलिस की पहरेदारी में शराब दुकान का काम तेजी से चल रहा है।