अब उत्तराखंड में घुसे चीनी सैनिक, भारतीय चरवाहों को वापस जाने को कहा

उत्तराखंड में चीनी सैनिकों ने एक सप्ताह में चार बार घुसपैठ की. चीनी सैनिकों ने 24, 25,26 और 30 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती इलाके में घुसपैठ की है. जानकारी के मुताबिक चीनी सैन्य टुकड़ियां भारतीय सीमा क्षेत्र में एक किलोमीटर अंदर घुस आई और यहां करीब दो घंटे बिताने के बाद वापस भी लौट गई.
जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को चीनी सेना इलाके में घुस आई और उन्होंने भारतीय चरवाहों को धमकाया और वापस जाने को कहा. जब भारतीय सेना का गश्ती दल वहां पहुंचा तो चीनी टुकड़ियां वापस लौट गईं.
बताते दें कि उत्तराखंड में भारत और चीन की सीमा का करीब 350 किलोमीटर लंबा हिस्सा लगता है. पहले भी उत्तराखंड से सटे सीमा पर चीनी घुसपैठ की घटनाओं का जिक्र हुआ है.
कलेक्टर ने घुसपैठ से इनकार किया
हालांकि चमोली के कलेक्टर आशीष जोशी ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “ऐसी किसी घटना की रिपोर्ट नहीं मिली है. 25-26 तारीख की रात अगर ऐसी कोई घुसपैठ हुई होती तो इसकी सूचना जरूर मिलती.”
बताते चलें कि भारत ने भूटान के डोकलाम इलाके में चीन का सड़क निर्माण रोक दिया था. डोकलाम भारत, चीन और भूटान की सीमा पर स्थित है. सड़क निर्माण रोकने के बाद से ही चीन भारत को लगातार युद्ध की धमकी दे रहा है.
1 अगस्त को चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का 90वें स्थापना दिवस है. चीनी सेना ने दो दिनों पहले ही इसका जश्न शुरू कर दिया है. एक दिन पहले समारोह के बहाने चीनी सेना ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी सेना घुसपैठ करने वाले दुश्मन को हराने की ताकत रखती है.