क्रिकेट इतिहास में खास है 18 अप्रैल की तारीख, बन चुके हैं कई रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास में एक बार फिर 18 अप्रैल बड़ा दिन साबित हुआ है. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में क्रिस गेल ने जैसे ही तीसरा रन बनाया, वैसे ही वो टी-20 में 10 हजार के जादुई आंकड़े को पार करने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके साथ ही 18 अप्रैल को क्रिकेट इतिहास का एक और रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले भी कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने 18 अप्रैल को यादगार बनाया है.

क्रिस गेल
क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन 18 अप्रैल को ही पूरे किए. आईपीएल-10 में खेल रहे गेल ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात लॉयंस के साथ खेलते हुए ये विशाल रिकॉर्ड बनाया है.

जावेद मियांदाद
1986 में ऑस्ट्रेलशिया कप का फाइनल 18 अप्रैल को शारजाह में खेला गया. मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में था. पाकिस्तान को जीत के लिए एक गेंद पर चार रनों की जरूरत थी. जावेद मियांदाद बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का मारकर पाकिस्तान को जिता दिया था.

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में वापसी
18 अप्रैल 1992 को ही दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट में वापसी की थी. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को वैसे तो टेस्ट टीम होने का दर्जा 1889 में मिल गया था, लेकिन इस टीम को 20वीं शताब्दी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरे 21 साल का बैन झेलना पड़ा. आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित करने के लिए वोट किया. द. अफ्रीका ने टेस्ट दर्जा वापस मिलने के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.

लारा ने ठोके थे 375 रन
ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में टेस्ट मैच खेलते हुए 375 रनों की पारी खेली थी. उस वक्त लारा ने गैरी सोबर्स के 365 रनों को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया. लारा ने 12 घंटे से भी ज्यादा का वक्त मैदान पर बिताया था. उन्होंने इस मैच में 45 चौके लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने 538 गेंद भी खेली थी. हालांकि ये मैच ड्रा रहा था, वहीं वेस्टइंडीज ने सीरीज को 3-1 से जीत ली.

ब्रेंडन मैक्कुलम के नाबाद 158 रन
2008 आईपीएल के पहले ही मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 नाबाद रनों की पारी खेली थी. मैक्कुलम ने ये पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेली थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया था. इस दिन भी तारीख 18 अप्रैल थी.