सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में दी धमकी, कहा- जीना हराम कर दूंगा

सीतापुर. लंबे समय तक संसद की तरह अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए देखा गया। लेकिन पिछले दिनों सीएम योगी ने जिस तरह सीतापुर तिहरे हत्याकांड के जरिये विपक्ष को आड़े हाथों लिया, उससे सब के सब हैरान रह गए। सीएम योगी ने अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी जोरदार कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही सीएम योगी ने आमजन को चैन से न रहने देने वालों का जीना हराम कर देने वाली बात जोरदार अंदाज में कही।

!
जमकर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी बीते दिनों विपक्ष के कानून व्यवस्था के सवालों पर जमकर बरसे। उन्होंने सीतापुर के दाल व्यापारी सहित उनकी पत्नी और पुत्र की हत्या के मामले में भी बेहद गंभीर बात कहकर सबको हैरान कर दिया। सीएम ने सदन में विपक्ष से सवाल करते हुए पूछा कि आखिर वे कौन लोग थे जो अपराधियों की मदद कर रहे थे?

सीएम योगी ने कहा कि मैं सदन में नाम नहीं लेना चाहता हूं क्योंकि इससे राजनैतिक शिष्टाचार प्रभावित होगा। लेकिन यह तो तय है कि अब अपराधियों को संरक्षण देने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द सेशन लाकर पेश किया जायेगा।

किसकी तरफ था इशारा
सीएम ने सदन में सीतापुर के तिहरे हत्याकाण्ड के जरिये विपक्ष के किस स्थानीय नेता पर सवाल खड़ा किया, ये तो वह स्वयं ही जान सकते हैं। लेकिन सीएम योगी के इन बयान के बाद कई नामों पर अटकलें तेज हो चली हैं। सीएम के भाषण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो चुका है।