क्या! ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में ‘आम आदमी’ नहीं कर पाएंगे मोटी कमाई

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन में सेलेब्रिटीज और आम लोगों को एक साथ शो में लाया गया था और पहली बार हुए शो के इस बदलाव में विजाते भी एक कॉमनर यानी मनवीर गुज्जर ही रहा था. ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने अब अपने नए सीजन की शुरुआत में ही बड़ा एलान कर दिया है. इस रियलिटी शो के नए सीजन का एलान हो चुका है और कई लोग इसके लिए अपनी एंट्री भेज भी रहे हैं, लेकिन अब इस शो में हिस्सा लेने वाले आम आदमियों को शो से मोटी कमाई करने का मौका नहीं मिलेगा. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस शो में हिस्सा लेने वाले आम लोगों को कोई पैसे नहीं दिए जाएंगे.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार आम लोग, जो इस शो में हिस्सा लेंगे उन्हें अब पैसा नहीं दिए जाएंगे यानी वह फ्री में इस शो का हिस्सा बनेंगे. दरअसल शो में नया ट्विस्ट लाते हुए यह फैसला किया गया है कि शो में हिस्सा लेने वाले आम लोगों को कोई बंधा हुआ पैसा नहीं दिया जाएगा, बल्कि ‘बिग बॉस’ के घर में होने वाले टास्क के दौरान वह कैसा परफॉर्म करते हैं और कितनी अच्छी टीआरपी लाते हैं, इस आधार पर उन्हें स्पेशल बोनस के रूप में पैसे कमाने होंगे.
बता दें कि इस बार शो के कंटेस्टेंट के लिए ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो एक ही परिवार से हों. ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट और उनकी फैमिली को सेलेक्ट भी कर लिया गया है जो ‘बिग बॉस’ के इस घर में आपस में भिड़ते नजर आएंगे. आपको शो में मां-बेटी, पिता-बेटा और भाई-बहन की जोड़ियां दिख सकती हैं