लंदन के ओवल स्टेडियम में तीर घुसने के बाद क्रिकेट मैच स्थगित

लंदन के ओवल स्टेडियम में एक काउंटी मैच के दौरान पिच में नुकीले सिरे वाला तीर गिरने के बाद मैच को रद्द कर दिया गया.

ये मैच सरे और मिडलसेक्स की टीमों के बीच खेला जा रहा था और इसी दौरान मैदान के बाहर से खिलाड़ियों के बिलकुल क़रीब इस तीर के गिरने की घटना सामने आई.

बीबीसी (टेस्ट मैच) के विशेष कमेंटेटर डेन नॉरक्रॉस ने इस तीर के बारे में विस्तार से बताया.उन्होंने कहा है कि, “क्रॉस बो नामक धनुषनुमा हथियार से चलाया जाने वाला ये तीर दो खिलाड़ियों के बीच में गिरा. इस तीर का सिरा इतना नुकीला था कि ये किसी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था.”

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि किसी स्टेडियम की पिच में तीर मार दिया जाए और वह प्लेयर्स के क़रीब तक पहुंच जाए.
नॉरक्रॉस बताते हैं, “ये तीर पांच खिलाड़ियों से लगभग आठ यार्ड की दूरी पर गिरा. 18 इंच लंबे इस तीर के सिरे पर एक धातु की नुकीला सिरा था जो किसी को भी घायल कर सकता था.”

तीर गिरते ही मैच बंद

इस घटना के तुरंत बाद ओवल स्टेडियम में जारी काउंटी मैच को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सशस्त्र सुरक्षाबलों ने पूरे स्टेडियम को खाली कराया है. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं आई है.मेट्रोपॉलिटन पुलिस इस मामले को चरमपंथ से जोड़कर नहीं देख रही है.