जब शिखर धवन बोले- इस टीचर को भी वैसे ही पीटो जैसे उसने मासूम को पीटा!

रायन स्कूल में मासूम की हत्या के बाद स्कूलों को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चाएं हो रही हैं. आम आदमी ही नहीं, स्कूलों में बच्चों के साथ हो रही ज्यादतियों पर अब सेलेब्रिटीज का भी गुस्सा फूट रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज, शिखर धवन के एक ट्वीट से ये बात साफ ज़ाहिर होती है कि लोगों में ऐसी घटनाओं को लेकर कितना गुस्सा है.

शिखर ने ट्विटर पर लखनऊ के एक स्कूल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मुझे ख़ुशी है कि इस महिला को स्कूल से निकाल दिया गया. इस टीचर को तो फेयरवेल के रूप में इसी तरह पीटना चाहिए था.”

दरअसल कुछ दिन पहले लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक महिला टीचर 8 साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह पीटती हुए दिख रही थी. टीचर को मासूम पर इतना गुस्‍सा आ गया था कि उसने 2 मिनट के अंदर बच्‍चे को 40 तमाचे जड़ दिए थे.

महज दो मिनट के इस सीसीटीवी फुटेज में टीचर रेटिका वी जॉन छात्र रितेश गुप्ता पर ताबड़तोड़ 40 थप्पड़ जड़ते हुए कैद हुई. इतना ही नहीं टीचर ने छात्र का कॉलर पकड़ कर उसे घसीटा, गला दबाया और सिर ब्लैकबोर्ड पर दे मारा.

बता दें कि यह घटना पीजीआई इलाके में स्थित जॉन विनी स्कूल की थी. टीचर द्वारा बुरी तरह पीटे जाने पर रितेश अपनी मैम से रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा. छात्र रितेश का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अटेंडेंस के दौरान प्रेजेंट मैम नहीं बोला था.

मामला तब सामने आया जब छत्र रितेश अपने घर पहुंचा. घर में रितेश गुमसुम था और उसके गाल सूजे हुए थे. पिता प्रवेन्द्र गुप्ता ने उससे पूछा भी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.

रितेश के पिता ने उसके स्कूल में पढ़ने वाले उसके दोस्तों से पूछताछ की तो बताया गया उसे सजा मिली है. इसके बाद बुधवार को पिता प्रवेन्द्र स्कूल जाकर प्रिंसिपल रोनाल्ड रोद्रिंग्स से मुलाकात की और कहा कि लगता है बेटे के साथ मारपीट की गई है. वह सहमा हुआ है, इसलिए कुछ बोल नहीं रहा है.

इसके बाद पिता प्रवेन्द्र ने उसके क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने को कहा. जिसके बाद प्रिंसिपल ने फुटेज निकलवा लिए. फुटेज देखते ही प्रवेन्द्र और प्रिंसिपल के होश उड़ गए.