पत्नी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे धवन, जानें क्या है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. शिखर धवन इस समय ज़बर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं इसलिए टीम इंडिया के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज़ जारी कर ये बताया कि धवन ने बोर्ड से उन्हें तीन वनडे मैचों से छुट्टी देने के लिए कहा था. धवन की पत्नी बीमार हैं और वो चाहते हैं कि वो ऐसे वक्त में उनके साथ रहें.
हालांकि बीसीसीआई ने शिखर धवन के विकल्प के रूप में किसी को नहीं चुना है. बीसीसीआई ने इस सीरीज़ के लिए पहले से 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित की थी. उनकी जगह पहले तीन वनडे में अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल में से किसी एक को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.