Film Wrap: सिद्धि विनायक पहुंचे दीप‍िका-रणवीर, जानें 2.0 की कमाई

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज होते ही देशभर में छा गई. फिल्म को देश और दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 2.0 ने साउथ में जोरदार कमाई की ही है, लेकिन पहले दिन हिंदी रीजन में भी अच्छी कमाई की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.

चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को सजा हुई है. इस मामले में यादव को दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है. ट्रायल कोर्ट के सामने एक समझौते की रकम देने में यादव नाकाम रहे हैं. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को तीन महीने जेल की सज़ा सुनाई है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी पर देशभर की नजरें हैं. 30 नवंबर यानी आज संगीत है. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रियंका की एक खास दोस्त शादी में शरीक नहीं पाएंगी.

न्यूलीवेड दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शुक्रवार सुबह गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दोनों मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर गए. कपल के साथ दीपिका-रणवीर के परिवारवालों ने भी बप्पा का आशीर्वाद लिया.

बिग बॉस में इस हफ्ते कंटेस्टेंट को मजेदार टास्क दिए गए. लग्जरी बजट टास्क BB पंचायत में सरपचों की अदालत चली. ये टास्क दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और दीपक ठाकुर की टीम के 3-3 स्कोर पर अटक गया. पंचों की सहमति ना बन पाने के बाद बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया. अब कैप्टेंसी टास्क भी दावेदारों के बीच सहमति ना बन पाने की वजह से रद्द हो गया है.