डेरा सच्चा सौदा के सिरसा हेडक्वॉर्टर में मिला हथियारों का जखीरा

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वॉर्टर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों को गुप्त जगह पर छिपा कर रखा गया था। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हथियार कहां से आए और कैसे डेरा मुख्यालय तक पहुंचे।
हालिया दिनों में डेरा सच्चा सौदा से जुड़े कई विवाद सामने आए हैं। साध्वियों के साथ रेप के आरोपी में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में हैं। जब कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी ठहराया था, उस वक्त डेरा के अनुयायियों ने जमकर हिंसा की थी। इस हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान गई थी।
इस बीच रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सिक्यॉरिटी में फेरबदल किया गया है। इसकी वजह लगातार जेल से आ रहीं खबरें बताई जा रही हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक, कैदी नंबर 8647 गुरमीत राम रहीम के सैल में मौजूद दोनों नंबरदारों को बदल दिया गया है।
जिस अप्रूवल सैल में बाबा सप्ताह भर से रह रहा था, उसमें भी बदलाव किए गए हैं। सिक्यॉरिटी इस कदर सख्त की गई है कि रोहतक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी जेल में नहीं पहुंच पा रहा है। अगर किसी अधिकारी को जेल तक जाना है तो इसके लिए उपायुक्त से मंजूरी लेना जरूरी कर दिया गया है।
गौर करने वाली बात यह कि गुरमीत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कैदियों की मिलनी भी बंद कर दी है। फिलहाल जेल में बंद करीब डेढ़ हजार कैदियों को न उनके परिजनों से मिलने दिया जा रहा है न उनके वकीलों से। जेल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।