लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने मान्यता शाखा प्रभारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

ओझर निवासी नमन सोनी से 10 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने बस स्टैण्ड के समीप कार्रवाई करते हुए सलीम हनफ़ी को 7 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि जिले में निजी स्कूलों की मान्यता के लिए निश्चित मापदंड के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करने पर, जांच हो जाने के बाद उन्हें मान्यता प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। स्कूल संचालित करने के लिए निजी स्कूल संचालक सारे दस्तावेज इत्यादि जमा करते हैं, जिसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय में मान्यता शाखा द्वारा उन्हें स्कूल संचालन की मान्यता दी जाती है।

सरकार के सख्त रवैये के बाद भी रिश्वत का गोरखधंधा मध्यप्रदेश में लगातार जारी है इसी के चलते आज लोकायुक्त की कार्यवाई में जिला शिक्षा विभाग के मान्यता शाखा प्रभारी को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पकड़े गए अधिकारी सलीम ने शिकायतकर्ता से 10 हजार की मांग की थी जिसमे से 3 हजार पहले ही दिए जा चुके थे शेष 7 हजार लेते हुए आज गिरफ्तार कर लिया।