21 जुलाई को आ सकते हैं जियो के धमाकेदार टैरिफ प्लान्स

रिलायंस जियो का धन धना धन प्लानबाद जलाई अंत में खत्म होने जा रहा है, तो अब नए कंपनी ने प्लान के साथ बाजार में धमाका करने की तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमटेड की होने वाली वार्षिक मीटिंग में कुछ आकर्षक टैरिफ प्लान्स की घोषणा हो सकती है.

लेकिन धन धना धन प्लान की जुलाई में वैधता समाप्त होने वाली है. ऐसे में कंपनी कौन से नए प्लान लॉन्च करेगी इसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कंपनी 80-90 रुपए प्रतिमाह का टैरिफ प्लान लॉन्च कर सकती है जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ डाटा, वॉइस कॉलिंग और एसएमएस सुविधा मिलेगी.

21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक बैठक के दौरान जियो अपने बहुप्रतीक्षित 4G VoLTE फीचर फोन को मार्केट में उतारने की घोषणा सकता है. माना जा रहा है इसकी कीमत 500 रुपए तक होगी. इससे पहले रिलायंस के इस 4G फोन की फोटो भी सामने आई थी, जिसमें इसमें MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music के लिए की पैड पर बटन दिए गए थे.

जियो 5 जुलाई से ग्राहकों को नया जियो फाई डिवाइस या नई सिम खरीदने पर कुछ नए ऑफर्स दे रहा है. इनमें 149, 309 और 509 रुपए के तीन प्लान होंगे. इन सभी प्लान्स में एक निश्चित डाटा मिलेगा. लेकिन इससे पहले ग्राहक को जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी.

149 रुपए वाले प्लान में हर महीने 2 जीबी 4G डाटा एक साल तक मिलेगा. इसके लिए 12 मुफ्त रिचार्ज साइकिल होंगे. इसी तरह 309 रुपए के प्लान में हर दिन 1 जीबी 4G डाटा 6 महीने तक मिलेगा. इसके लिए 6 मुफ्त रिचार्ज साइकिल होंगे.इसका मतलब आपको 168 जीबी डाटा मिलेगा. 509 रुपए वाले पैक में आपको 4 महीने तक हर रोज 2 जीबी 4G डाटा मिलेगा. इसमें 28 दिन के रिचार्ज के हिसाब से 4 रिचार्ज साइकिल होंगे. इस हिसाब से आपको 509 रुपए वाले पैक में 224 जीबी डाटा मिलेगा.

बता दें 11 अप्रैल को जियो ने धन धना धन ऑफर की शुरुआत की थी. इस प्लान के तहत प्राइम मेंबर्स ग्राहकों को 309 रुपए में 84 दिन के लिए हर रोज 1 जीबी 4G डाटा और 509 रुपए में 84 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी 4G डाटा मिल रहा है. दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं.