आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के आईपीएल में कुछ पांच शतक लगे हैं. जिनमें से चार शतक विदेशी खिलाड़ियों ने लगाए है. लेकिन आईपीएल-10 शिरकत कर रहे भारतीय खिलाड़ियों में से सिर्फ एक खिलाड़ी ये कीर्तिमान बना पाया है. ये कारनाम किया है 22 साल के संजू सैमसन ने. 5 अप्रैल 2017 को पुणे के खिलाफ दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संजू ने शानदार 102 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट लगभग 162 का रहा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पर्यावरण से जुड़ने के लिए वेबसाइट और पर्यावरण एप लांच कर दिया। इस वेबसाइट के जरिए लोग पर्यावरण की तमाम जानकारी हासिल कर पाएंगे, साथ ही नर्मदा किनारे पौधरोपण करने के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इस वेबसाइट के साथ-साथ इसका एप भी काम करेगा, जो अपने मोबाइल से भी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। कार्यक्रम में वन मंत्री गौरीशंकर शैजवार, दुर्गा जसराज, सीएम की पत्नी साधना सिंह समेत अनेक लोग शामिल थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण के संरक्षण पर जोर देते हुए इसके लिए वेबसाइट लांच की। पर्यावरण को बचाने में रुचि रखने वाले लोग पर अपना रजिस्ट्रेशन कर इसमें शामिल हो सकते हैं। 2 जुलाई को नर्मदा के दोनों किनारों पर पौधरोपण कार्यक्रम होगा। इसमें सभी शामिल हो सकेंगे। पौधों को बचाने के लिए चौकीदार रखें जाएंगे जरूरत पडी तो फैंसिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आगे आएं और पौधरोपण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं।
और क्या कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने

– मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अब ठेकेदार रेत नहीं बेच पाएं, सरकार खुद ही बेचेगी।
-नदियों में मशीनों से रेत उत्खनन नहीं होने देंगे। खनन की मात्रा को विशेषज्ञों की कमेटी तय करेगी। नर्मदा में मशीन नहीं बल्कि युवा व महिलाओं के समूह हाथ से रेत खनन करेंगे, उन्हें पारिश्रमिक मिलेगा।

-इस एप और वेबसाइट के जरिए प्रदेशवासी नर्मदा के दोनों तरफ पौधरोपण करेंगे। इसके लिए वे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। गौरीशंकर शैजवार ने भी संबोधित किया।
-नर्मदा मैया के तट पर पेड़ लगाने के लिए आज हम सब संकल्प लें और तट पर पौधे लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।
-चौहान ने पर्यावरण के बारे में कहा कि प्राकृतिक दोहन का यही हाल रहा तो वर्ष 2015 तक धरती का तापमान 2 डिग्री से. तक बढ़ जाएगा। इससे मानव जीवन पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।