किसान गुस्साए, बोले- शहीद का दर्जा दो, CM आएंगे तब होगी अंत्येष्टि
किसान आंदोलन के तहत अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान पिपल्यामंडी पुलिस चौकी जलाने के दौरान उग्र भीड़ पर पुलिस की फायरिंग में पांच मृतक के परिवारों ने किसानों के साथ बुधवार सुबह फिर हाईवे पर जाम लगा दिया। बरखेड़ा पंथ फंटे पर करीब चार से पांच सौ किसानों ने एकत्रित कर जाम कर रखा है। इस दौरान समझाईश करने आए कलेक्टर से धक्का मुक्की हुई है।
पत्रिका से बातचीत के दौरान पुलिस की गोली के शिकार हुए अभिषेक पाटीदार के पिता दिनेश पाटीदार ने बताया कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। इसके लिए ही उनका बेटा प्रदर्शन कर रहा था। उनकी मांग को पूरी न कर उसे गोली मारी गई। उनका बेटा किसान देश के लिए शहीद हुआ है।
उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। वहीं उन सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जिन्होंने पांच बेकसूर की गोली मारकर जान ली है।
प्रदर्शन के दौरान किसान नेता अमृतराम पाटीदार, कचरू गायरी सहित करीब चार-पांच सौ आंदोलनकारी ने हाईवे पर चक्काजाम कर रखा है। वह सुबह नो बजे वहां डटे हुए है। शव को अंतिम संस्कार से पहले यहां हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी, शव को यहां से नहीं उठाया जाएगा। वहीं कुछ गुस्साए किसानों का यह भी कहना है कि सीएम शिवराज सिंह आएंगे तभी शव उठाया जाएगा।