होटल के सर्विस स्टेशन में लगी आग, 2 घंटे की मशक्कत के बाद हुए हालात काबू में

भोपाल। जिंसी चौराहे स्थित विशाल होटल के सर्विस स्टेशन में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही 3 फायर ब्रिगेड सहित जहांगीराबाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पढ़ें पूरी खबर…

जहांगीराबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह जिंसी चौराहे स्थित विशाल होटल के सर्विस स्टेशन में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण फिलहाल अज्ञात है। इसके चलते लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग में कोई जनहानि नहीं हुई है और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया।