4 सैनिकों के मारे जाने से बौखलाया पाकिस्तान, बालाकोट में फिर की फायरिंग
श्रीनगर। अपने 4 सैनिकों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार के बाद अब बुधवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है।
– पाकिस्तानी सेना ने LoC पर जम्मू-कश्मीर के मेंढर के बालाकोट सेक्टर में जबरदस्त फायरिंग की है। वहीं भारतीय सेना भी PAK को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
– आपको बता दें कि मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दागे गए थे। जिसके चलते इलाके के 9 स्कूलों में करीब 200 बच्चे और स्कूल स्टाफ से सदस्य फंसे थे। हालांकि सभी बच्चों को निकाल लिया गया है। बच्चे करीब 10 घंटे तक फंसे रहे। राजौरी एसएसपी की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ। इसके अलावा नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ हो रही गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।