आईफोन 7 लेने का शानदार मौका! यहां मिल रही 20000 रुपए की छूट

नई दिल्ली। यदि आप भी एपल आईफोन 7 बेहद आकर्षक आॅफर के साथ लेना चाहते हैं तो यही मौका है। आॅनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर इस समय ‘एपल डेज सेल’ आॅफर चल रहा है। यह आॅफर 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक है। इसमें एपल के कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है।
आईफोन 7 पर 20 हजार की छूट

फ्लिपकार्ट पर इस सेल में आईफोन 7 पर सबसे बड़ा आॅफर है। इस सेल में आईफोन 7 का 256GB स्टोरेज वेरियंट 20000 रुपए की छूट के साथ 59999 रुपए में मिल रहा है। इस इस स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस कीमत 80000 रुपए है। इसके अलावा इस पर 19000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा आईफोन 7 के 32GB स्टोरेज वेरियंट 12 हजार रुपए की छूट है जिसके बाद यह 47999 रुपए में मिल रहा है।
आईफोन 7 प्लस भी है छूट
इस सेल में आईफोन 7 प्लस पर भी छूट दी जा रही है। इसके 32GB वेरियंट पर 11,600 रुपए की छूट है जिसके बाद इसकी कीमत 61,399 रुपए हैं। साथ ही इस पर 19000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है। इस फोन के 128GB वेरियंट पर 11,000 रुपए की छूट है जिसके बाद इसकी कीमत 70,899 रुपए रह गई है।
इन पर भी है डिस्काउंट आॅफर
एपल डेज सेल में आईफोन SE के 16GB स्टोरेज वेरियंट पर 6 हजार रुपए की छूट है। वहीं, आईफोन 6 के 16GB वेरियंट को 25,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एपल मेकबुक Air (Core i5 5th Gen) 54,990 रुपए में मिल रहा है।