जानी मानी पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या

बेंगलुरु । जानी मानी पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने की पत्रकारों पर हमले की कड़ी निंदा, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख ने बताया कि राज राजेरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अग्यात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश’ पत्रिका का संपादन करती थीं।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी लंकेश की हत्या पर शोक व्यक्त किया है।
कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यवर्द्धन राठौड़ ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी की हत्या की निंदा की है और कहा है कि वह पत्रकारों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करते हैं। आरएसएस की राज्य ईकाई ने भी लंकेश की मौत पर दुख जताया है।