खुशखबरी! अब आपको डीजल-पेट्रोल के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, अब जल्द पहुंचेगा आपके दरवाजे

देश में पेट्रोल-डीजल की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि जिन लोगों के पास छोटी-बड़ी गाड़ियां है, सरकार उनके दरवाजे तक पेट्रोल-डीजल पहुंचाने के इंतजाम में जुट गयी है. शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्वीट करके इस बात का संकेत दिया है, जिसमें कहा गया है कि प्री-बुकिंग के आधार पर आप जल्द ही अपने दरवाजे पर पेट्रोल और डीजल की डिलीवरी कर पायेंगे. अपने ट्वीट्स में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि प्री-बुकिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम पदार्थ की डिलीवरी विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराये जायेंगे. मंत्रालय ने कहा है कि यह उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में अधिक समय व्यतीत करने से बचायेगा.

गौरतलब है कि देश में करीब 3.5 करोड़ ऐसे उपभोक्ता हैं, जो अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए प्रति दिन फिलिंग स्टेशनों का चक्कर लगाते हैं. इससे सरकार को सालाना करीब 2,500 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. इस समय सरकार की ओर से देश में सरकार और पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से केवल एलपीजी गैस ही लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है, जबकि अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद करने के लिए लोगों को अब भी खुदरा आउटलेट्स या पेट्रोल पंपों तक चक्कर लगाना ही पड़ता है.