3 YEARS OF MODI: जावड़ेकर के आदर्श गांव ‘पालदेव’ में नहीं मिलता उपचार, ये है कारण

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर गोद लिए गए गांव पालदेव में मरीज को 80 किमी दूर तक डॉक्टर और इलाज नहीं मिलता। तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन जावड़ेकर गांव के औषधालय में एक अदद डॉक्टर तक नहीं दिला सके।
ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सतना जाना पड़ता है। लोग आदर्श गांव कहे जाने के नाम से ही भड़क उठते हैं। पत्रिका को बताया गया कि, जब जावड़ेकर आते है उस दिन अधिकारियों की लाइन लग जाती है। और उनके जाते ही महीनों कोई फिरकर नहीं देखता है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर गोद लिए गए गांव पालदेव में मरीज को 80 किमी दूर तक डॉक्टर और इलाज नहीं मिलता। तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन जावड़ेकर गांव के औषधालय में एक अदद डॉक्टर तक नहीं दिला सके।
ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सतना जाना पड़ता है। लोग आदर्श गांव कहे जाने के नाम से ही भड़क उठते हैं। पत्रिका को बताया गया कि, जब जावड़ेकर आते है उस दिन अधिकारियों की लाइन लग जाती है। और उनके जाते ही महीनों कोई फिरकर नहीं देखता है।