MP में भी बन सकते हैं केरल जैसे हालात, भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, हाई अलर्ट पर ये जिले

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हाल बेहाल हैं। एक तरफ तो केरल राज्य बाढ़ की विभीषिका से गुजर रहा है, वहीं अब ऐसे ही हालात एमपी में भी बनते दिख रहे हैं। राजधानी भोपाल में बारिश के रूप में आसमान से आफत बरस रही है। यहां करीब 5 लोगों की मौत की खबर है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हो रही बारिश को देखते हुए 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
कई जिलों में बारिश से हालत खराब
इधर बारिश से रायसेन, सिलवानी, विदिशा, राजगढ़-ब्यावरा के भी हालात खराब हैं। यहां बाढ़ के कारण सड़क संपर्क टूट गया है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पिछले 24 घंटे में यहां करीब 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। नगर निगम ने निचली बस्तियों के रहवासियों को घरों को खाली करने को कहा है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
देवास में गुनेरी नदी में बाढ़
देवास जिले की गुनेरी नदी में भी बाढ़ आ गई है। यहां पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। यहां बागली-चापड़ा रोड बाधित है, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदसौर में भी बाढ़ की विभीषिका देखने को मिल रही है। यहां एक हादसे में बड़वन नाले में कार सहित 4 लोगों के बहने की खबर है।
रायसेन का संपर्क आसपास के जिलों से टूटा
बीते 24 घंटे से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बारिश से रायसेन में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे जिले का संपर्क भोपाल, विदिशा सागर और जबलपुर से टूट गया है. वहीं अलग-अलग जगह दो लोग भी नदी-नाले में बह गए हैं, जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारी बारिश के चलते मंगलवार को जिले का संपर्क विभिन्न शहरों से पूरी तरह टूटा रहा, जिससे दिनभर यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीते दिन NH-146 रायसेन-विदिशा, NH-12 भोपाल -जबलपुर, NH-86 भोपाल-सागर के साथ-साथ भोपाल रायसेन मार्ग भी बंद रहा.
रायसेन में 2 लोग पानी में बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जानकारी के अनुसार, जिले में दो लोगों के नदी-नालों में बहने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पहली घटना में गांव सलैया का एक 12 वर्षीय युवक अपनी साइकल धोने के दौरान पानी में बह गया. वहीं दूसरी और पिपरई गांव का रहने वाला शकील नदी पार करने के दौरान रीछन नदी में बह गया. शकील हाफिज नाम का युवक सेंटिंग का काम करता था. ये युवक पिपलई गांव के रपटे को पार करते वक्त बह गया. वहीं जिला प्रशासन दोनों को खोजने के लिए अभियान चला रहा है, लेकिन सूचना मिलने तक गोताखोर उन्हें नहीं तलाश पाए हैं. रायसेन से भोपाल, सांची, विदिशा और सागर जाने वाले रास्ते बंद हैं. कई मार्गों के बंद होने के कारण यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए हैं और पानी उतरने का इंजार कर रहे हैं.
राजधानी भोपाल में भी 5 लोगों की मौत
इधर भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया है. राजधानी भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उमा भारती के पुराने बंगले की दीवार गिर जाने से पिछले दिनों मजदूर के मकान में रह रहे एक महिला और 2 बच्चियों की मौत हो गई थी. वहीं टीला जमालपुरा क्षेत्र में एक युवक के नाले में बहने से मौत हो गई, जबकि गुनगा क्षेत्र में दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. निचली बस्तियों में खाने के पैकेट्स बांटे गए हैं, वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कई इलाकों का जायजा भी लिया.
विदिशा में नेमन और बेतवा नदी उफान पर
विदिशा का संपर्क भी आसपास के जिलों से कट गया है। यहां नेमन नदी उफान पर है। बेतवा का पानी बढ़ने से भी प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। सीहोर में भी भारी बारिश से सीवन नदी लबालब है। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है।
रेल यातायात प्रभावित
वहीं केरल में आई बाढ़ के कारण वहां से मध्यप्रदेश आने वाली और यहां से वहां जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन 21 जिलों में अलर्ट जारी
1. शिवपुरी
2. गुना
3. रतलाम
4. झाबुआ
5. इंदौर
6. उज्जैन
7. देवास
8. खंडवा
9. बालाघाट
10. जबलपुर
11. सिवनी
12. बुरहानपुर
13. छिंदवाड़ा
14. होशंगाबाद
15. हरदा
16. बैतूल
17. खरगोन
18. धार
19. बड़वानी
20. राजगढ़
21. अलीराजपुर