पैसों के लिए कपिल के शो पर निर्भर नहीं, बहुत प्रोजेक्ट हैं मेरे पास’

‘कपिल शर्मा शो’ में बबली मौसी का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह काफी समय से शो में नजर नहीं आ रही हैं इसी को लेकर उनसे काफी समय से सवाल किए जा रहे थे जिनसे वो परेशान हो गई हैं। इतना ही नहीं कयास भी लगाए जा रहे थे कि उनका कपिल से झगड़ा हो गया है इस कारण उन्होंने शो छोड़ दिया है।
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में उनसे फिर ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह हल्के फुल्के किरदारों को करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं। आगे बात करते हुए उपासना बोलीं, “मेरा कपिल शर्मा के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ है।”

उपासना ने आगे कहा, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गिने चुने ही किरदार थे और कॉन्ट्रैक्ट के तहत हम अन्य चैनल्स के लिए काम नहीं कर सकते थे। हालांकि ‘द कपिल शर्मा शो’ में ऐसा नहीं है। मैं इस शो के अलावा बाकी चैनल्स पर भी शो कर सकती हूं। एक रियलिटी शो को लेकर मेरी बातचीत भी चल रही है। हालांकि मैं इस बारे में अभी कोई बड़ा खुलासा नहीं कर सकती।”

उपासना ने ये भी बताया कि वो फिलहाल विदेशों में कुछ शो कर रही हैं। जिनमें से एक दुबई में सुनील ग्रोवर के साथ है और दूसरा कनाडा में एक पंजाबी शो है। इंटरव्यू को दौरान उपासना ने बताया कि, “मैं काफी सारे डेली सोप्स कर चुकी हूं और अब मैं उन्हीं कपड़ों और किरदारों के बीच और ज्यादा घिसट नहीं सकती। अब मैं अलग तरह के किरदार करना चाहती हूं।”

उपासना यहीं नहीं रुकी और बोलीं, “मैं एक ही प्रोजेक्ट को सालों तक करके अपने काम को इंजॉय नहीं कर पाती हूं और ना ही अपने आप को क्रिएटिव सेटिस्फैक्शन दे पाती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे यह सुन कर बहुत बुरा लगा जब लोगों ने कहा कि मैं अब नच बलिए का हिस्सा नहीं हूं। उपासना ने द कपिल शर्मा शो के बारे में कहा कि मैं अपनी रोजी रोटी के लिए द कपिल शर्मा शो पर निर्भर नहीं हूं।”