हाईकोर्ट के महाधिवक्ता रवीश चंद्र अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, सरकार से इन कारणों से थे नाराज
मप्र हाईकोर्ट के महाधिवक्ता रवीशचंद्र अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा शनिवार शाम को सरकार को भेजा और रविवार को सरकारी आवास भी खाली कर दिया। वे सरकार द्वारा अपनी कुछ बातें अनसुनी कर दिए जाने से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। अग्रवाल के इस्तीफे के साथ ही प्रदेश के महाधिवक्ता पद के लिए नामों का दौर चल पड़ा है।
रविवार को विधि क्षेत्र में दिनभर अग्रवल के इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। सूत्रों के अनुसार महाधिवक्ता अग्रवाल ने सीधे मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजा। इस्तीफे के पीछे मुख्य कारण हाल ही में शासन द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कि शासकीय अधिवक्ताओं की पैनल को रिपीट करने के फैसले से वे नाराज थे। वे अपने हिसाब से अधिवक्ताओं की टीम रखना चाह रहे थे। जानकारों के अनुसार उन्होंंने दो बार अपनी प्रस्तावित टीम सदस्यों की सूची भी भेजी थी पर सरकार ने इस सूची की पूरी तरह अनदेखी कर दी।
महाधिवक्ता अग्रवाल ने शानिवार को देर शाम अपना इस्तीफा सरकार को भेजा और रविवार को ही अपना सरकारी आवास खाली भी कर दिया। उन्होंने सिविल लाइंस का सरकारी आवास छोड़कर पूरा सामान राइट टाउन स्थित अपने निजी घर में शिफ्ट कर लिया। अग्रवाल ने प्रदेश के 14 वें महाधिवक्ता के रूप में दिसंबर 2014 को कार्यभार संभाला था।